Sunday, April 28th, 2024

दस फीसदी कराएंगे इंजीनियरिंग की ब्रांच चैंज

भोपाल
सूबे के 154 कालेजों की 41 ब्रांच में 56 हजार सीटों साढ़े 22 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। चौकाने वाली बात यह कि प्रवेश मिलने के बाद दस फीसदी से ज्यादा विद्यार्थियों ने कालेजों को बदलने की मांग की है। तकनीकी शिक्षा विभाग 13 नवंबर को उनकी ब्रांच बदलकर सूची जारी करेगा। इसमें विद्यार्थियों ने सबसे ज्यादा कम्प्यूटर साइंस पढ़ने की चाहत दिखाई है, जिसके लिए वे बड़े कालेज छोड़ने को तैयार हैं।  

राज्य नहीं बल्कि राष्टÑीय स्तर के शैक्षणिक संस्थानों में कम्प्यूटर साइंस पढ़ने का सुरूर छाया हुआ है। वर्तमान सत्र में इंजीनियरिंग में साढ़े 22 हजार प्रवेश हुए हैं। इसमें सबसे ज्यादा प्रवेश कम्प्यूटर साइंस में हुए हैं। सीएस ब्रांच नहीं मिलने के बाद विद्यार्थियों ने ब्रांडेड में दूसरे ब्रांच में दाखिला ले लिया है। विभाग ने विद्यार्थियों को अपने कालेज की ब्रांच बदलने के लिए नौ से दस नवंबर तक आवेदन कराए हैं। इसमें विभाग को तीन हजार तीन आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें विद्यार्थियों ने सबसे ज्यादा सीएस, आईटी और मेकेनिकल ब्रांच में स्थानांतरित करने की मांग की है। यदि विद्यार्थियों ब्रांडेड कालेजों में सीएस ब्रांच नहीं मिलती है, तो सीएस पढ़ने ब्रांडेड कालेज का प्रवेश निरस्त कराकर नये सिरे से कालेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) में शामिल होकर सीएस प्रवेश लेने की व्यवस्था कर रहे हैं।

दो सीएलसी से होंगे इंजीनियरिंग में प्रवेश
विभाग ने दो राउंड की काउंसलिंग पूरी करा ली है। अब दो सीएलसी होंगी। पहली सीएलसी के पंजीयन शुरू हो गए हैं, जो 16 नवंबर तक होंगे। विद्यार्थी 19 और बीस नवंबर को कालेज पहुंचकर प्रवेश ले पाएंगे। वहीं दूसरी सीएलसी के पंजीयन 21 से 24 नवंबर तक होंगे। विद्यार्थी 27 से 28 नवंबर तक कालेजों में पहुंचकर प्रवेश ले पाएंगे।
 
एक नजर में इंजीनियरिंग काउंसलिंग

  • बीई कालेजों की संख्या :   152
  • कुल सीटें  : 56082
  • कॉलेजों में मौजूद ब्रांच : 789
  • पहले राउंड में अलाटमेंट : 25,267
  • पहले राउंड में प्रवेश : 10,007
  • दूसरे राउंड में अलाटमेंट : 15,641
  • दूसरे राउंड में प्रवेश : 12,500
  • दोनों चरणों में कुल प्रवेश  : 22,507
  • खाली सीटों की संख्या : 33,575

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

6 + 12 =

पाठको की राय